रायपुर

पांच दिन पहले डब्ल्यूआरएस में चोरी, दो गिरफ्तार, एक पड़ोसी भी
22-Jan-2026 8:29 PM
पांच दिन पहले डब्ल्यूआरएस में चोरी, दो गिरफ्तार, एक पड़ोसी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। पांच दिन पहले डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी करने वाला दो गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक पड़ोसी भी शामिल है। इसने ही

चोरी की योजना बनाई थी।   डब्ल्यू आर एस कालोनी  निवासी होरी पाल  थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस ने बताया कि वह  16 जनवरी को परिवार सहित अपने घर गृह ग्राम महासमुंद गया था। बुधवार को  पड़ोसी रवि स्वामी ने होरी को फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टुटा हुआ है चोरी हुआ है। होरी  आकर देखा तो घर के दरवाजे का एवं आलमारी का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा था तथा आलमारी में रखे जेवरात तथा नगदी रकम नहीं था।  खमतराई पुलिस धारा 331(4), 305 दर्ज कर तलाश कर रही थी।।

इस दौरान होरी के पडोसियों सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।और मुखबीर भी लगाए।  पड़ोसी रवि स्वामी से पूछताछ करने पर वह बार - बार अपना बयान बदलकर  गुमराह कर रहा था।

 उस पर शक होने से कड़ाई से पूछताछ करने पर रवि स्वामी ने अपने साथी राहुल ध्रुव के साथ मिलकर चोरी  स्वीकार किया।   दोनोंको गिरफ्तार कर उनसे  जेवरात तथा मोबाईल फोन कुल  कीमत 1,00,000/- रूपये जप्त कर  धारा 283, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी -रवि स्वामी पिता कुमार स्वामी उम्र 30 साल निवासी शिवनगर डब्ल्यू आर एस कालोनी थाना खमतराई रायपुर।  राहुल ध्रुव पिता परशुराम ध्रुव 24 साल निवासी शिवनगर डब्ल्यू आर एस कालोनी थाना खमतराई रायपुर।


अन्य पोस्ट