रायपुर

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स 28- 30 तक
22-Jan-2026 8:26 PM
राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स 28- 30 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। 16 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 28 29 30 जनवरी को  कृषि विश्वविद्यालय जोरा में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य सभी दिव्यांग जनों के साथ में छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारना है।बुधवार को पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित हो रही है ।जैसे 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर की दौड़ है लांग जंप ऊंची कूद तवा फेंक गोला फेंक भाला फेंक की स्पर्धाएं होंगी।

केटेगरी जिस में टी=11 टी=12  टी=13  टी=40 सहित टी=41  टी=42   टी=44  टी=46  टी=45 टी= 47  टी=54 (टी ट्रेक जिसमें दृष्टि बाधित अस्थि बाधित) सहित सब जूनियर वर्ग 8 से 15 वर्ष  जूनियर वर्ग 15 से 20 वर्ष सीनियर वर्ग 21 वर्ष से ऊपर वर्ग के दिव्यांग जन प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।  इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं 50 अटेंडर टीम मैनेजर 50 ऑफिशियल कोच वालेंटियर सहित सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। उन सभी जो इस प्रतियोगिता में शामिल लोगो  के ठहरने एवं भोजन सहित सारी व्यवस्था भी आयोजन परिवार द्वारा की गई है । सभी खिलाडिय़ों को नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी की ओर से उपहार स्वरुप प्रदान किया जाएगा । पत्रकार वार्ता में  प्रतियोगिता के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा डिकेंस टंडन सचिव किशनलाल विभीषण निषाद हारून बेग सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट