रायपुर

एसएसपी के आदेश को ताक पर रख 6 माह से रिलीव नहीं हुए पुलिस कर्मी
22-Jan-2026 8:20 PM
एसएसपी के आदेश को ताक पर रख 6 माह से रिलीव नहीं हुए पुलिस कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। एक तरफ राज्य के मुख्य सचिव विकास शील और साप्रवि स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारियों को 10 दिन के भीतर नई जगह ज्वाइनिंग देने अल्टीमेटम जारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ये अधिकारी कर्मचारी इसे धता बता पुरानी जगह डटे हुए हैं। इतना ही नहीं जीएडी ने गृह समेत सभी विभागों से 15 जनवरी तक नई जगह ज्वाइनिंग देने और न देने वालों की सूची भी मांग रखी है।

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह ने बीते छह माह के दौरान एक थाने में वर्षों से जमे 255 महिला  पुरुष  कर्मियों के  तबादले किए थे। इनमें एसआई, एएसआई समेत  हवलदार 27, सिपाही 80 शामिल हैं। इनमें से अधिकांश के तबादले को 6 माह हो गए हैं और नए थाने में ज्वाइनिंग नहीं दी है। यहां तक की शहर के भीतर के थाने में स्थानांतरितों ने भी। यह तबादले शहर की पुलिसिंग में बदलाव के नजरिए से किए गए थे। इनमें से अधिकांश पर  एक ही थाने में जमे रहकर  छोटे छोटे अपराध को नजर अंदाज कर आरोपियों को शह देने के आरोप लगते रहे हैं। इसी सूचना को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने तबादले किए थे। लेकिन उनके आदेश को भी इन कर्मियों ने ताक पर रख छोड़ा है। इस बीच एस?एसपी ने बुधवार को भी 11 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं ये सभी कब नई जगह ज्वाइनिंग देंगे यह देखना होगा।


अन्य पोस्ट