रायपुर
प्रशंसकों को नहीं मिली खिलाडिय़ों की झलक
38 हजार टिकिटें बिकी, 8 हजार कॉम्पलिमेंट्री टिकिटें बीसीसीआई के पास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। नागपुर मैच जीतने के बाद कल नवा रायपुर में होने वाला दूसरा 20-20 मैच सीरीज के लिए काफी अहम होने जा रहा है। सीरीज में 5 मैच होने हैं। भारतीय टीम मैच जीतकर बढ़त लेने का प्रयास करेगी जबकि न्यूजीलैंड सीरीज में बने रहने जीतने की कोशिश करेगी।
भारत न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार दोपहर विशेष विमान से रायपुर पहुंच गई। एयरपोर्ट पर इस बार भी प्रशंसक अपने आईडियल खिलाडिय़ों की झलक पाने से वंचित रहे। सीएससीएस बीसीसीआई, और रायपुर प्रशासन ने खिलाडिय़ों को एयरपोर्ट के भीतर से ही बसों में होटल के लिए रवाना कर दिया। इसे लेकर प्रशंसकों ने गहरी नाराजगी जताई। उन्हें देखने आए छोटे बच्चों को अधिक मायूसी हाथ लगी। वहीं मीडिया को भी तस्वीर लेने से दूर रखा गया।
इधर उनके स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर होटलों तक रास्तेभर में भव्य स्वागत पोस्टर फ्लैक्स सडक़ के दोनों ओर लगाए गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम मैरिएट में तो भारतीय टीम स्टेडियम के सामने मायरा रिजार्ट में ठहरेंगी। दोनों टीमों का आज कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं रहेगा। दोनों टीमें 23 जनवरी को सीधे वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सीधे मैच खेलने उतरेंगी। नागपुर के नतीजे के आधार पर कल होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी तय होंगे।
स्टेडियम के बारे में जानें
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मैदान फुल लेंथ (90 यार्ड) का है, जिसमें करीब 10 यार्ड खिलाडिय़ों के स्टैंड के लिए जगह छोडऩी पड़ती है। बीसीसीआई के नियमानुसार टी-20 मैच के रोमांच बढ़ाने के लिए टेस्ट मैच की अपेक्षा कम यार्ड करीब 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाती है लेकिन, अन्य आयोजन स्थल विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम में मैदान छोटा होने के कारण 70 यार्ड तक ही बाउंड्री बन पाती है लेकिन, रायपुर में होने वाले टी-20 सीरीज के दौरान 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाएगी। इसके अलावा बाउंड्री बड़ी होने के कारण दो फील्डरों के बीच दूरी ज्यादा होने के कारण सिंगल रन को डबल रन में तब्दील करने का मौका भी बल्लेबाजों के पास रहता है।
टिकट के लिए बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए हैं। 22 जनवरी तक टी-20 मैच के लिए टिकट बुक करा चुके दर्शकों को फिजिकल टिकट बांटे जाएंगे। बता दें कि मैच की करीब 5 हजार टिकट अब भी बुकिंग के लिए बची है,इनमें अपर की 4 जनरल स्टैंड और 3 लोअर स्टैंड की टिकट हैं। मिली जानकारी के अनुसार मैच के टिकटों का विक्रय बंद कर दिया गया। अब तक 38 हजार टिकिटें बिकी हैं। 8 हजार टिकिटें बीसीसीआई ने कॉम्पलिमेंट्री वितरण के लिए रखा है। स्टेडियम की क्षमता 65 हजार दर्शकों की है।
क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई ने अपनी सुपुर्दगी में लिया
रायपुर, 22 जनवरी। नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह स्टेडियम अब तक राज्य सरकार मैच के लिए किराए पर देती रही है। दो माह पहले राज्य कैबिनेट ने स्टेडियम बीसीसीआई को सौंपने का निर्णय लिया था। इस आधार पर 19 तारीख को यह स्टेडियम बीसीसीआई को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही अब रायपुर स्टेडियम बीसीसीआई के रेगूलर मैच वैन्यू में शामिल हो जाएगा। और भविष्य में 5 दिवसीय टेस्ट मैच भी हो सकेंगे। 19 जनवरी को स्टेडियम सुपुर्दगी में लेने के बाद बीसीसीआई ने अपने मानकों पर बदलने की तैयारी शुरू कर चुका है। शनिवार के 20-20 मैच में यह अंतर देखा जा सकता है।


