रायपुर

जीवन पानी के बुलबुले के समान-पं. युवराज पांडे
22-Jan-2026 3:41 PM
जीवन पानी के बुलबुले के समान-पं. युवराज पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 22 जनवरी। ग्राम खिलोरा में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस कथावाचक पं. युवराज पांडे के सुमधुर भजन और कथा से पूरा पंडाल झूम उठा।

भगवान शिव की महिमा बताते हुए कथावाचक ने कहा कि जीवन पानी के बुलबुले के समान है, जो करना है ,वह आज कर लो, कल के लिए मत छोड़ो, जो कल, कल करता है उसका जीवन कलकल हो जाता है। हमें अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की कथा में भगवान शिव की लीला और उनके उपदेशों का वर्णन किया गया है , शिव हमेशा भक्तों का कल्याण करते हैं, जो व्यक्ति शिव का भक्ति करता है उसका जीवन पुण्यमय हो जाता है।

कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की जयकार लगाई और पं. युवराज पांडे के भजनों पर श्रोतागण नृत्य कर झूमने लगे। आयोजक गंगाधर अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अपील की। 

कथा वर्णन में सबसे पहले शिवलिंग कहां उत्पन हुआ, उसकी विस्तार से जानकारी दी। इस कथा प्रसंग के बाद संध्या आरती कर कथा विराम दी गई।

व्यवस्थापक भरत पाल, संतोष यदु, ईश्वर पटेल ,धर्मेंद्र पटेल, विनोद चंद्राकर ने बताया कि श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लग रही है सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, विशेष कर कथा स्थल तक पहुंचाने हेतु बस सेवा ,भोजन प्रसादी, स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवा भी रखी गई है।


अन्य पोस्ट