रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। डीडी नगर, आमानाका इलाके में बीते दिनों मामुली बता को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। आरोपी खुशबू, सजन कुमार ज्योति और काजल पात्रे ने देवकी पात्रे के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत देवकी ने थाना में दर्ज कराई है उसने बताया कि 20 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे खुशबो पात्रो, सजन कुमार, ज्योति और काजल कुमार उसके घर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की। हमले में महिला के चेहरे और हाथ में चोट आई, वहीं एक दांत भी टूट गया।
घटना के बाद आरोपी ग्राम रसनी के आगे भारत पेट्रोल पंप के पास स्थित संजय ढाबा पहुंचे और वहां तोडफ़ोड़ की। ढाबे में मौजूद उसके माता-पिता से भी गाली-गलौच और मारपीट का प्रयास किया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर टाटीबंध इलाके में छत कब्जे के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। सतनामी पारा निवासी हेमंतकुमार डहरे ने थाना आमानाका में दर्ज शिकायत में बताया कि पड़ोसी उत्तम डहरिया ने उनके मकान की छत पर अवैध कब्जा किया है। जिसकी शिकायत नगर निगम से की गई थी। निगम से नोटिस जारी होने से नाराज होकर 20 जनवरी को उत्तम डहरिया, उसकी मां और बहू ने हेमंतकुमार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
इस घटना में हेमंतकुमार के गले और हाथ में चोट आई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।


