रायपुर

सडक़ पर निर्माण को लेकर विवाद स्थगन आदेश के उल्लंघन का आरोप
22-Jan-2026 3:36 PM
सडक़ पर निर्माण को लेकर विवाद  स्थगन आदेश के उल्लंघन का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 22 जनवरी। अभनपुर-राजिम रोड स्थित महाकाल नगर में मुख्य आवागमन मार्ग पर निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों और संबंधित व्यक्तियों के बीच विवाद सामने आया है। मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि सडक़ के हिस्से पर निर्माण किया जा रहा है, जिससे आवाजाही प्रभावित हो रही है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार मनोहर लाल दावड़ा एवं शोभराज दावड़ा द्वारा उक्त स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने पिछले माह तहसील कार्यालय में की थी। शिकायत के बाद तहसीलदार द्वारा निर्माण कार्य रोकने के लिए स्थगन आदेश जारी किया गया था। निवासियों का कहना है कि यह आदेश अब तक निरस्त नहीं किया गया है, इसके बावजूद निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया।

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने निर्माण रोकने की बात कही तो उनसे विवाद किया गया और कथित रूप से धमकी भी दी गई। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को पुन: सूचना दी। निवासियों का कहना है कि जब उन्होंने तहसीलदार सीता शुक्ला को इस संबंध में अवगत कराया तो तहसीलदार ने बताया कि वे मामले की जानकारी लेकर टीम भेजेंगी।  हालांकि निवासियों के अनुसार, शाम तक कोई प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे उनमें असंतोष है।

इस प्रकरण को लेकर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार को निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण किया जा रहा है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं तहसीलदार सीता शुक्ला ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर टीम भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं और यह भी देखा जाएगा कि संबंधित पक्ष के पास किसी प्रकार का न्यायालयीन या प्रशासनिक आदेश (स्टे) तो नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की स्थिति की जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि सडक़ पर हो रहे कथित अतिक्रमण को हटाया जाए और स्थगन आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।


अन्य पोस्ट