रायपुर

सूने पड़े घरों में चोरी, लाखों के जेवर और सामान पार
21-Jan-2026 8:11 PM
सूने पड़े घरों में चोरी, लाखों के जेवर और सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। राजधानी में बीते दिनों चोर अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना सामने आई है। इस बीच चोर ने सूने मकानों को निशाना बनाया। वहां से लाखों रूपए के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। धरसीवां के सिलतरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। ठेठवार पारा सिलतरा निवासी यामनी यादव ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 8 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ उज्जैन दर्शन के लिए गई थीं।

14 जनवरी की सुबह घर लौटने पर मेन दरवाजे का कुंडा टूटा मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर घर में रखे 20 हजार रुपये नकद और अलमारी में रखी पुरानी इस्तेमाल की सोने की बाली गायब मिली। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर चंद्रकांत भवन ने डीडी नगर थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 16 जनवरी को घर में ताला लगाकर वह अपनी मां के साथ गांव गया था। 19 जनवरी को वापस लौटने पर घर का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला।

घर के अंदर दो अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था। जांच में सोने की अंगूठी, सोने के झुमके, चांदी की मूर्तियां, चांदी की चैन और करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी होना पाया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में विसर्जन कुंड के पास स्थित मूर्ति निर्माण पंडाल से चोरी हो गई। कुम्हार व्यवसायी नरोत्तम चक्रधारी ने बताया कि 17 जनवरी की रात पंडाल बंद कर घर चले गए थे। 20 जनवरी की सुबह जब पंडाल पहुंचे तो वहां से कटर मशीन, ड्रिल मशीन, बिजली के तारों के बंडल और अन्य औजार नहीं थे।

चोरी गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

इधर खमतराई के शिवनगर कॉलोनी में सूने मकान अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दी। गोदावरी पावर में कार्यरत होरी पाल ने बताया कि परिवार सहित गांव गए हुए थे। 20 जनवरी को पड़ोसी द्वारा सूचना दिए जाने पर लौटकर देखा तो घर के दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और 5200 रुपये नकद, कुल मिलाकर करीब 85,200 रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित ने पड़ोसी रवि स्वामी पर संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट