रायपुर
राजधानी में पहली ऐसी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। निगम और पुलिस प्रशासन ने राजातालाब में रेप के आरोपी अब्दुल अंसारी अधेड़ के घर और साथ लगे दुकान को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इसने 9 साल की मासूम के साथ पिछले सप्ताह 5 दिनों तक रेप किया था। वह बच्ची को मिठाई, पिपरमेंट और नड्डा देने का लालच देकर यह दुष्कर्म करता रहा। पिछले सप्ताह महापौर मीनल चौबे ने स्वयं मौके पर जाकर इसकी नोटिस चस्पा किया था। आज एक्शन लिया गया। रेप के आरोपी का घर तोडऩे की राजधानी में यह पहली कार्रवाई है। आरोपी अभी रिमांड पर जेल में है।
निगम ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि अब्दुल सज्जाद अंसारी ने शासकीय नजूल भूमि पर अवैध निर्माण किया था। उसे नियमानुसार तीन नोटिस देने के पश्चात जेसीबी से तोड़ा गया। इसके मकान से लगे याकुब खान और मुन्नवर खान के अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। जो कुल लगभग 700 वर्गफीट क्षेत्र में अवैध कब्जा कर 3 मकान बनाए गए थे। कार्रवाई के दौरान रायपुर तहसीलदार दीवान और जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह , ईई सुशील मोडेस्टस, एई नरेश साहू, डीई अक्षय भारद्वाज के साथ नगर निवेश विभाग के कर्मचारियों पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सरकार, महापौर से बैज का प्रश्न
इस कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार और महापौर से प्रश्न किया कि किसी भी अपराधी के घर पर बुलडोजऱ चलाने से अपराध रुकेगा क्या ? सरकार लूट, हत्या , डकैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रही है। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है।अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं घर तोडऩे से अपराध नहीं रुक सकता?


