रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। साय सरकार ने पिछले सत्र में नतीजों को लगे पलीते के बाद 25-26 सत्र को शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत संचालित करने का निर्णय आदेश जारी किया था। किंतु इस सत्र में भी पलिता लगने जा रहा है।
शिक्षा सत्र के इन अंतिम दिनों में प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। ठीक एक महीने बाद 10-12 वीं की परीक्षाएं शुरू होनी है और डीपीआई ने 5-8 वीं बोर्ड की एकीकृत समय सारिणी जारी कर दी है ?। पूरी पढ़ाई मतदाता सूची के एसआईआर अभियान में ठप पड़ी हुई है। इसमें संलग्न शिक्षकों की अनुपस्थिति में स्कूलों में तालेबंदी की स्थिति है। परीक्षा पूर्व रिवीजन या शंका समाधान के लिए भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एसआईआर अभियान में दावा आपत्ति की समयावधि बढऩे को देखते हुए आगामी आदेश तक शिक्षकों को अभी अपने अपने बूथ में तैनात रहने कहा गया है। शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर मे बीएलओ के लिए लगाई गई है। जो पहले 4 नवंबर से 15 दिसम्बर तक लगाई गई थी जिसको एक एक सप्ताह बढ़ाते बढ़ाते अब 8 फरवरी तक कर दी गई है। और समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया गया है की कोई शिक्षक अपने स्कूल नहीं जाएगा? ।इस वजह से स्कूल से शिक्षक पिछले लगभग 3 माह से स्कूलों की पढ़ाई ठप्प हो गई है। पालक कुछ स्कूलों में आकर हंगामा कर रहे हैं और वहां पर प्रधान पाठक से झगड़ा कर रहे हैं । पालकों का कहना है कि यदि पढऩा लिखाना नहीं है तो स्कूलों को बंद कर दो। पालकों का कहना है कि सभी शिक्षकों को कम से कम सुबह 9 से 11:30 तक स्कूल जाने का आदेश दिया जाए ताकी बच्चे थोड़ी पढ़ाई कर सकें।
इसके बावजूद शिक्षकों से फिर 100 प्रतिशत रिज़ल्ट लाने का दबाव बना हुआ है।और खराब रिज़ल्ट आने पर शिक्षकों को सजा दी जाएगी।
5- 8वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल
रायपुर, 21 जनवरी। डीपीआई ने 5वी - 8वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 5 वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से और 8 वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी । कक्षा 5वीं 16 मार्च गणित, 19 मार्च अंग्रेजी, 23 मार्च हिन्दी, 25 मार्च पर्यावरण। कक्षा 8वीं 17 मार्च गणित, 20 मार्च हिन्दी, 24 मार्च अंग्रेजी, 30 मार्च सामाजिक विज्ञान, 2 अप्रैल विज्ञान, 6 अप्रैल संस्कृत/उर्दु।
लोक शिक्षा संचालनालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।समय सारिणी के अनुसार कक्षा 5वीं की परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं। कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी। वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रोजेक्ट कार्य के होंगे। कक्षा 8वीं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।


