रायपुर

प्रियंका हरीष कार्यमुक्त, किरण कौशल एमडी पापुनि
21-Jan-2026 8:12 PM
प्रियंका हरीष कार्यमुक्त, किरण कौशल एमडी पापुनि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। राज्य शासन ने प्रदेश के दो आईएएस अफसरों को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करते हुए उनके प्रभार तीन अन्य अफसरों को सौंपे हैं। जारी आदेश अनुसार सचिव मंत्रालय श्रीमती किरण कौशल को आयुक्त समग्र शिक्षा और एमडी छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम नियुक्त किया गया है। अवनीष कुमार शरण को उनके वर्तमान प्रभार के साथ सीईओ आरडीए रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसी तरह से अब तक सीईओ आरडीए रहे आकाश छिकारा को कलेक्टर बस्तर नियुक्त किया है। इससे पहले एमडी पाठ्य पुस्तक निगम डॉ. प्रियंका शुक्ला, और बस्तर कलेक्टर रहे एस हरीष को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रियंका माय युवा भारत में सीईओ और हरीष को केन्द्रीय उद्योग विभाग में नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट