रायपुर

शहीद हेमू कालाणी को शहादत दिवस पर किया नमन
21-Jan-2026 7:56 PM
शहीद हेमू कालाणी को शहादत दिवस पर किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। कचहरी चौक में स्थित शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति के समक्ष उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मूर्ति स्थल पर सभी राजधानीवासियों की ओर से  आदरांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम में दक्षिण विधायक  सुनील सोनी, पूर्व विधायक  कुलदीप जुनेजा, निगम में संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष  अवतार भारती बागल, सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. अनामिका सिंह, शहीद हेमूकालाणी वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन,  शहर भाजपा अध्यक्ष  रमेश सिंह ठाकुर,  पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, साहित्यकार सांई जलकुमार मसंद, सामाजिक कार्यकर्ता  किशोर आहूजा, अनेश बजाज सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों,  ने शहीद हेमू कालाणी को उनके शहादत दिवस पर मूर्ति स्थल पर पहुंचकर सादर नमन किया।


अन्य पोस्ट