रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। जीडीसी रायपुर के स्नातकोत्तर छात्रों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी है। छात्र स्टाइपेंड समानता समेत अन्य मांगों को लेकर कालेज गेट पर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने दोपहर कॉलेज से लेकर पूरे जेल रोड पर रैली निकाली।
इन मांगों में दंत चिकित्सा स्नातकोत्तर छात्रों एवं इंटर्न्स के स्टाइपेंड में समानता के साथ वृद्धि ,स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में दंत चिकित्सा पेशेवरों को समान मान्यता एवं सम्मान दिया जाए। मूलभूत छात्र कल्याण एवं अधोसंरचना से संबंधित समस्याएँ, जिनमें बालिका छात्रावास की कमी एवं आवश्यक क्लिनिकल सुविधाओं का अभाव शामिल है।
डॉ रिया गर्ग, डॉ अंजलि जगत ने बताया कि बार-बार अभ्यावेदन एवं अनुरोध प्रस्तुत किए जाने के बावजूद, लंबे समय से हमारे स्टाइपेंड में कोई उचित संशोधन नहीं किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप छात्रों को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा छात्र कल्याण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है।


