रायपुर

रामगढिय़ा सेवक सभा ने मनाया लोहड़ी
21-Jan-2026 7:55 PM
रामगढिय़ा सेवक सभा ने मनाया लोहड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। रामगढिय़ा सेवक सभा ने लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से  मनाया। कार्यक्रम में पारंपरिक पंजाबी गीतों, भांगड़ा-गिद्धा नृत्य और नाट्य  प्रस्तुत करके सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोडऩे का संदेश दिया। समाज के सेक्रेटरी ओंकार सिंह मूदड ने सर्व सहमति से नव निर्वाचित दलजीत सिंह धन्जल को यूथ विंग का अध्यक्ष और टीम मेंबर्स की घोषणा की और बधाई दी। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों, नवजात शिशुओं को उपहार देकर शुभाशीष दिया गया। कवलजीत कौर व हैप्पी सिंह ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर जी. एस. भामरा  और महिला विंग की अध्यक्ष प्रदीप कौर, बच्चों, युवाओं एवं वरिष्ठजनों के साथ प्रेम भावना से समाज के अध्यक्ष बलदेव सिंह भूई ने लोक परंपराओं के अनुरूप लोहड़ी जलाई और अग्नि के चारों ओर ढोल बाजे के साथ परिक्रमा कर सुख- समृद्धि की कामना की और रेवड़ी, मूंगफली, तिल आदि प्रसाद  वितरित कर अंत में प्रीति भोज हुआ ।कार्यक्रम में सभी विंग के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट