रायपुर

शिव महापुराण की कथा जीवात्मा, प्रेतात्मा, पापात्मा तीनों को तारने वाली कथा है- युवराज पांडे
21-Jan-2026 4:07 PM
शिव महापुराण की कथा जीवात्मा, प्रेतात्मा, पापात्मा तीनों को तारने वाली कथा है- युवराज पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 21 जनवरी। ग्राम खिलोरा में आयोजित श्री शिव महापुराण की द्वितीय दिवस की कथा में राष्ट्रीय कथावाचक पं. युवराज पाण्डेय ने बताया कि शिव महापुराण की कथा जीवात्मा, प्रेतात्मा, पापात्मा तीनों को तारने वाली कथा है। कई जन्मों के पुण्य से शिव महापुराण की कथा सुनने का अवसर मिलता है। शिव महापुराण की कथा श्रवण करने से मनुष्य का जीवन सार्थक होता है। जिन्होंने मनुष्य जीवन जन्म लिया और शिव की उपासना या साधन नहीं किया तो इसका जीवन व्यर्थ है। भगवान सदाशिव भक्तों का हमेशा कल्याण करता है, शिव महापुराण कथा का श्रवण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए जिससे अपने जीवन को धन्य कर सके।

कथा वाचक पं. युवराज पाण्डेय ने अपने सुमधुर भजन और कथा से मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की कथा में भगवान शिव की लीला और उनके उपदेशों का वर्णन किया गया है, जो हमारे जीवन को पुण्यमय बनाने में मदद करता है।

आयोजक गंगाधर अग्रवाल ने बताया कि ग्राम खिलोरा में आयोजित इस भव्य आयोजन का उद्देश्य लोगों को भगवान शिव की भक्ति की ओर प्रेरित करना है।

 व्यवस्थाक भरत पाल, संतोष यादव, ईश्वर पटेल, धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि केदार नाथ मंदिर और भव्य कैलाश पर्वत में भगवान शिव परिवार श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। सभी श्रोताओं के लिए स्वास्थ्य, भोजन प्रसादी व्यवस्था की गई है, भक्त श्रोतागणों को लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा भी की गई है, कथा पंडाल में व्यवस्था बनाने के लिए आयोजन समिति गठन किया गया, जिसमें सैकड़ोंकार्यकर्ता लोग काम कर रहे हैं, वालंटियर व्यवस्था को चौकस करने मे जुटे रहते हैं।


अन्य पोस्ट