रायपुर

यात्री के साथ मारपीट
19-Jan-2026 6:43 PM
यात्री के साथ मारपीट

रायपुर। पचपेड़ी नाका इलाके में सवारी को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक सवारी को लेकर जा रहा था, तभी पचपेड़ी नाका पर खड़े दूसरे ऑटो चालक ने उसे रोककर विवाद शुरू कर दिया।

विवाद बढऩे पर आरोपी ऑटो चालक ने यात्री के साथ मारपीट की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। अब तक इस मामले में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ऑटो चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से सख्ती नजर नहीं आ रही।


अन्य पोस्ट