रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी। डीएड अभ्यर्थियों ने बुधवार सुबह शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास का घेराव किया है। इस बार उनके बूढ़े माता पिता भी शामिल हैं। सभी कड़ाके की ठंड में सुबह 6 बजे से मंत्री निवास के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। 4 घंटे बाद 10 बजे पहुंचे एक अधिकारी ने परिजनों से बात की। उन्होंने बताया कि मंत्री बाहर हैं और 4-5 बजे के बीच मंत्रालय में मुलाकात करेंगे। यह जानकारी देते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को बंगले के सामने से जाने कहा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए डीएड योग्य अभ्यर्थियों का आमरण अनशन जारी है, जो 24 दिसंबर से शुरू हुआ है। संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साहू ने आज पत्रकारवार्ता में कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 2621 बीएड वाले को बर्खास्त करने के बाद भी उनके स्थान पर डीएड अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं दी गई, जबकि बीएड बर्खास्त वालों को विज्ञान प्रयोगशाला में समायोजन कर दिया गया है ।
अभ्यर्थियों की मांग है कि सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के शेष 2300 पदों पर डीएड योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से न्यायालयीन आदेशों का पालन करने की मांग कर रहे हैं।


