रायपुर

चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए 30 आईएएस-आईपीएस
28-Jan-2026 10:28 PM
चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए  30 आईएएस-आईपीएस

पांच राज्यों के चुनाव में ड्यूटी, 5 को ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली/रायपुर, 28 जनवरी। चुनाव आयोग ने राज्य के 25 आईएएस, और 5 आईपीएस अफसरों को पांच राज्यों में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन अफसरों की 5, और 6 फरवरी को दिल्ली में ट्रेडिंग होगी।

असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी के आगामी विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन किया है। यह मीटिंग इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 13, द्वारका, नई दिल्ली में होगी ।

ब्रीफिंग मीटिंग तीन बैचों में होगी।

चुनाव आयोग ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने संबंधित बैच के लिए निर्धारित समय और स्थान पर मीटिंग में उपस्थित हों और अनुपस्थिति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आईएएस अफसरों के नाम प्रकार हैं : ऋतु सैन, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, नीलम नामदेव एक्का, एस. प्रकाश, भुवनेश यादव, आर भारती दासन , अंकित आनंद, मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, शम्मी आबिदी, हिम शिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रेमेज्यूस एक्का, संजीव कुमार झा, तारण प्रकाश सिन्हा,पुष्पेंद्र कुमार मीना, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार, रितुराज रघुवंशी हैं।आईपीएस अफसरों के नाम इस प्रकार हैं : डॉ आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग, बद्री नारायण मीना हैं।

 


अन्य पोस्ट