रायपुर

एक्सप्रेस-वे पर माल वाहक पलटा ड्राइवर कंडक्टर घायल
28-Jan-2026 7:31 PM
एक्सप्रेस-वे पर माल वाहक पलटा ड्राइवर कंडक्टर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। अटल एक्सप्रेस वे में  फुंडहर चौक के पास तेज रफ्तार माल वाहक  गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रफ्तार इतनी तेज थी कि मालवाहक गाड़ी सीजी  04 एनओ 4961 दो से तीन बार पलटी। इसमें लोड  बेसन आटा और अन्य खाद्यान्न से भरी बोरियां फेंका गई। गाड़ी पलटने से इसमें चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।चालक किसी तरह खुद बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन उसका साथी वाहन के अंदर ही फंस गया था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और फंसे हुए शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों घायल की स्थिति सामान्य है हालांकि वे बात करने की स्थिति में नहीं हैं।


अन्य पोस्ट