रायपुर

कांग्रेसजनों ने थाना घेरा
28-Jan-2026 6:54 PM
कांग्रेसजनों ने थाना घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। रायपुर ग्रामीण के मुजगहन थाना क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को थाने का घेराव किया। रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसके विरोध में आज दोपहर कांग्रेस जन एकत्र हुए, और मुजगहन थाने का घेराव किया। इस शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुमार मेनन और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे के साथ जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित अन्य लोग नेता और कार्यकर्ता थे। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दूरस्त करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट