रायपुर
फस्र्ट क्राइ स्कूल का मामला, बच्ची ने खुद बताया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी। हीरापुर रोड स्थित फस्र्टक्राई इंटेलाइटोटस प्री-स्कूल एवं डेकेयर में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीडऩ का मामला सामने आया है। स्कूल की आया ने बच्ची को जानबूझकर दीवार व दरवाजे की चौखट से टकराया, जिससे बच्ची के सिर में चोट आई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पीडि़ता की मां, जो पेशे से वकील हैं और टाटीबंध क्षेत्र में निवासी ने बताया कि 23 जनवरी 2026 को स्कूल में बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पूजा के दौरान बच्ची को भूख लगने पर टिफिन खिलाया गया। इसके बाद आया माधुरी बच्ची को गोद में लेकर बाथरूम ले गई। वापस लौटने पर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। पूछने पर आया ने हेयर-बैंड गिरने की बात कही, लेकिन बच्ची के सिर के दाहिने हिस्से में सूजन पाई गई।
मां ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। प्रबंधन ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसमें साफ दिखाई दिया कि आया माधुरी बच्ची को जबरन दीवार की ओर धक्का देते हुए ले जा रही थी, जिससे बच्ची का सिर दीवार और दरवाजे की चौखट से टकराया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि जब स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा गया तो प्रिंसिपल ने इसे आया की 25वीं गलती बताया, जिससे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर होती है। आरोप है कि चोट लगने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने बच्ची का कोई इलाज नहीं कराया ।
पीडि़ता की मां ने बताया कि घर आकर पूछने पर बच्ची ने बताया किया कि उसे स्कूल में रोज मारा जाता था और सिर, हाथ-पैर में दर्द रहता था। बच्ची रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल में रहती थी, जिसमें लगभग 3 घंटे डेकेयर में बिताती थी। इसके अलावा 19 जनवरी 2026 को स्कूल में गणतंत्र दिवस थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जो बच्चे थीम ड्रेस में नहीं थे, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया, जिसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं दी गई। पीडि़ता की मां ने स्वयं अपनी बच्ची को उस कमरे से बाहर निकाला।
घायल बच्ची का इलाज वात्सल्य बच्चों के अस्पताल, महादेवघाट रोड में कराया गया है।


