रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। सरस्वती नगर इलाके में एक स्कूल की प्राचार्या के साथ 22 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने टेलीग्राम गु्रप के माध्यम से प्रचार्या को ऑनलाइन टास्क और ट्रेडिंग से मुनाफा का झांसा देकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक श्रीमती मनीषा कुलदीप ने बताया कि वो सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्या हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर 2025 में उसे टेलीग्राम के ग्रुप पर क्वालिटी टास्क लिंक मिला था। जिसमें अन्य सदस्य सोशल मीडिया पर लाइक-शेयर करने और ट्रेडिंग से कमाई की बातें कर रहे थे।
शुरुआत में छोटे टास्क दिया गया। जिसे पूरा करने पर उसे 150 और फिर 730 रुपए उसके खाता में जमा कराया गया। इसके बाद भरोसा होने पर श्रीमती मनीषा टेलीग्राम एप के माध्यम से ट्रेडिंग में शामिल कर लिया गया। टास्क पूरा करने पर सिस्टम में उनके खाते में लाखों रुपए का बैलेंस दिखाया गया। निकासी के नाम पर 15 हजार रुपए भी दिए गए। जब एसने अपना पूरा पैसा निकालना चाहा तो तकनीकी त्रुटि और अकाउंट फ्रीज होने का हवाला देकर उससे पैसों की मांग की गई।
ठगों ने अलग-अलग बैंकों के खातों में आटीजीएस और यूपीआई के जरिए रकम जमा कराए गए। इस दौरान ठग ने खुद को देश की नामी ब्रोकरेज कंपनी एंजल वन से जुड़ा बताया। ठगों के झांसे में आकर मनीषा ने अपनी जमा पूंजी के साथ-साथ मणप्पुरम गोल्ड लोन और बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेकर पैसे निवेश कर दिया।
23 सितंबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 के बीच उनके साथ करीब 22 लाख 11 हजार रुपए को धोखे से जमा कराकर ऑनलाइन ठगी हुई। जिसके बाद अचानक से टेलीग्राम ग्रुप और सभी आईडी बंद कर दिया गया। ठगी का एहसास होने पर उसने सरस्वती नगर थाना जाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस बैंक खातों, ट्रांजैक्शन डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।


