रायपुर

मयंक 9 तक जेल गया, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड
27-Dec-2025 7:53 PM
मयंक 9 तक जेल गया, पुलिस ने नहीं मांगी रिमांड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 दिसंबर। तेलीबांधा शूटआउट की सुपारी देने वाले गैंगस्टर मयंक सिंह को  9 जनवरी तक जेल भेज दिया गया है।रायपुर पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। मयंक की 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने आज  कोर्ट में पेश किया था।

पुलिस का दावा है कि 4 दिनों की पूछताछ में मयंक ने शूट आउट को लेकर कई राज़ उगले हैं। जिनकी तस्दीक के लिए छानबीन करेगी।

बता दें कि, इस मामले में रायपुर पुलिस ने दिल्ली, पंजाब, झारखंड आदि प्रदेशों से अमन साव गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से सभी रायपुर जेल में है।

कोर्ट परिसर में मारपीट: इस बीच तेलीबांधा थाना इलाके एक अन्य मामले में आरोपी महिलाओं के दो गुट शनिवार को कोर्ट परिसर में भीड़ गए। दोनों ही गुट सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।


अन्य पोस्ट