रायपुर
4 दिन पहले छपोरा में मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। विधानसभा पुलिस ने चार दिन पहले ग्राम छपोरा में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।यह पूरा मामला प्रेम संबंध से नाराजग़ी पर हत्या करने से जुड़ा है।
पुलिस के अनुसार इस अंधे कत्ल में छपोरा और आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ करते हुये मृतक की पहचान ललित कुमार धीवर पिता बल्ला धीवर उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुर्रा (बंगोली) खरोरा के रूप में की गई। इसके बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों की पड़ताल शुरू की। इसके लिए पुलिस टीम ने ग्राम छपोरा में 03 दिन तक कैम्प कर अपराधिक प्रवृत्ति, बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों की भी जानकारी ली।
इसी दौरान मुखबीर ने बताया कि मृतक को अंतिम बार ग्राम छपोरा निवासी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत, जो थाना विधानसभा का हिस्ट्रीशीटर और अर्जुन ध्रुव के साथ देखा गया था। इस पर दोनों को पकड़ कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।
दोनों ने बताया कि मृतक ललित का पूर्व में छपोरा में आना-जाना था जिसके कारण उसकी पहचान आरोपियों से पूर्व से था। गुरू घासीदास जयंती पर्व के उपलक्ष्य में 20 दिसंबर को मृतक ललित कुमार धीवर ग्राम छपोरा में गुरू मेला देखने अपने रिश्तेदार के घर गया था। अर्जुन ध्रुव पूर्व में एक दिन अपनी बहन को ललित के साथ मोटर सायकल में जाते देखा था। और उसे शक था कि दोनों का प्रेम संबंध है। इस संदेह में अर्जुन ध्रुव मृतक से द्वेष रखता था । और उसकी हत्या करने की योजना में अपने साथी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत को शामिल किया। मृतक एवं आरोपियान नशे के आदि थे। योजनानुसार 21 दिसंबर को मृतक के मोटर सायकल में बैठकर शराब पीने गये तथा तीनों मिलकर शराब पीये। उसके बाद मृतक के मोटर सायकल में तीनों बैठकर घटना स्थल पास गये जहां बहन के साथ प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद कर अपने पास रखे लोहे के स्टीक एवं लकड़ी के बत्ता से ललित के सिर पर मारकर हत्या करपास पड़े पैरा को उसके शव के उपर डालकर आग लगा दिया । इसमें शव हल्का जल गया था। दोनों आरोपी ललित की बाइक को ले जाकर ग्राम छपोरा स्थित एक तालाब में फेंकने के साथ ही मोबाईल फोन को अलग स्थान में फेंका ।
इस स्वीकारोक्ति पर दोनों आरोपियों को धारा 103-1 के तहत गिरफ्तार कर बाइक, मोबाइल फोन हमले में इस्तेमाल लोहे का स्टीक एवं लकड़ी का बत्ता जप्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार लहरे उर्फ हरजीत थाना विधानसभा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना विधानसभा में मारपीट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित अन्य मामलों के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।


