रायपुर
तेलीबांधा थाने के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार दोपहर सामूहिक गिरफ्तारी देने तेलीबांधा थाना पहुंचकर जीई रोड पर धरना प्रदर्शन किया।
24 को रायपुर बंद के दौरान माल और अन्य जगह उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार 7 लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। इन पर मॉल मेनेजर की रिपोर्ट पर तेलीबांधा थाने में अपराध भी दर्ज है।
बताया गया है कि पुलिस ने मेग्नेटो उपद्रव के वायरल वीडियो और माल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज से आरोपियों की पहचान कर ली थी। इसके जरिए करीब 7 उपद्रवियों को कल रात गिरफ्तार किया था। ये सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। इसकी खबर लगते ही बजरंग दल के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता रात थाने पहुंचे। सभी ने सातों की पहचान की। इनका कहना था कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वो घटना में नहीं थे। पुलिस ने जबरिया पकड़ा है। इस मुद्दे पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच आधी रात तक कश्मकश रही। और अंतत: बजरंगी यह कहकर गए कि पकड़े गए लोगों को छोड़ा जाए अन्यथा शनिवार दोपहर सभी कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे। इसी सिलसिले में सैकड़ों कार्यकर्ता
बैद्यनाथ मंदिर मोतीबाग के पास एकत्रित होकर दो घंटे से अधिक समय तक ईसाई समाज के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद वे सिविल लाईन थाने के बजाय जुलूस के रूप में तेलीबांधा थाने पहुंचे। जहां सभी बीच जीई रोड पर धरने पर बैठ गए। वे लोग एक नाबालिग समेत 7 लडक़ों की निशर्त रिहाई की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन को लेकर एएसपी सिटी समेत शहर के सभी सीएसपी, थानेदार भारी बल के साथ मौके पर डटे रहे। यह प्रदर्शन शाम 5 बजे तक जारी रहा।


