रायपुर
पहचान की जद्दोजहद
27-Dec-2025 7:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। यह लाइन पंडरी रोड पर श्याम प्लाजा स्थित आधार सेवा केंद्र के बाहर की है। यह केंद्र भवन के तीसरी मंजिल पर है और लाइन वहां से शुरू होकर रविनगर गुरूद्वारा सडक़ तक लगी है। लोगों की यह भीड़ आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लगी है। यह अपडेशन 10 वर्ष पुराने कार्ड को अपडेट कराने और राशन कार्ड के लिए केवायसी कराने आवश्यक बताया गया है। जो 31 दिसंबर से पहले कराना होगा। इस भीड़ के पीछे कारण के संबंध में बताया गया है कि यह लाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए है, पहले आओ पहले पाओ के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपडेट कराने अगली डेट और अलग अलग समय में बुलाया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


