रायपुर

चोरी कर भाग रहे युवक की मौत, नगदी सामान बरामद
27-Dec-2025 7:55 PM
चोरी कर भाग रहे युवक की मौत, नगदी सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 दिसंबर। पंडरी के दलदल सिवनी स्थित डाल्फील प्लाजा में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक ने एक फ्लैट में घुसकर नकदी व इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया, लेकिन नीचे उतरते समय गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बी ब्लॉक, मकान नंबर 301 निवासी संदीप, जो रियल इस्पात में सेल्स हेड हैं, ने बताया कि 15 नवंबर की रात वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात युवक ने उनके कमरे में रखे बैग में से 81,000 नकद और अमेजन इको डॉट (एलेक्सा) स्पीकर चोरी कर लिया। रात करीब 1.15 बजे सूचना मिलने पर वे घर लौटे तो देखा कि घर के पास लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मकान के नीचे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान फैजान के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की गई पूरी रकम और एलेक्सा स्पीकर बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि चोरी के बाद भागते समय बालकनी से गिरने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 मौदहापारा इलाके में तात्यापारा चौक के पास दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने पार्क की गई कार का शीशा तोडक़र लैपटॉप बैग सहित 97 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

स्वर्णभूमि कॉलोनी, विधानसभा निवासी गगनदीप ने पुलिस को बताया कि वह 26 दिसंबर की सुबह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार सीजी-04 एचवाय 2621 से तात्यापारा के पास ऑफिस आया था। उसने अंग्रेजी शराब दुकान के सामने अपनी गाड़ी पार्क किया था। दोपहर करीब 1.30 बजे लौटने पर उसने देखा की  कार की पिछली खिडक़ी का कांच टूटा हुआ था।

कार के अंदर रखा लैपटॉप, यूनियन बैंक का चेक, ऑफिस फाइलें और नकदी नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर ले फरार हो गया। आसपास तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट