रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। घटना नरैय्या तालाब शौचालय के पास सिद्धार्थ चौक के पास की है। आरोपी के कब्जे से कुल 4 ग्राम 790 ग्राम हेरोइन एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद जैकेट और लाल लोवर पहने नरैय्या तालाब शौचालय के पास बैठकर हेरोइन की बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद अब्दूल करीम उर्फ समीर 26 वर्ष निवासी भांठापारा, पाटन जिला दुर्ग बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 5 प्लास्टिक झिल्लियों में हेरोइन बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 4.79 ग्राम पाया गया। इसके अलावा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
मौके पर पूछताछ में आरोपी ने मादक पदार्थ को नागपुर निवासी शादिक खान से खरीदकर लाना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(ए) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।


