रायपुर

धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था, तब से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा..
27-Dec-2025 7:52 PM
धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था, तब से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा..

बीजेपी का एजेंट कहना सनातन का अपमान - सीएम साय

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 27 दिसंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री पर की  गई टिप्पणी पर सीएम विष्णु देव साय और वरिष्ठ विधायक अजय चन्द्राकर ने पलटवार किया है।

दरअसल धीरेन्द्र शास्त्री भूपेश बघेल को हिंदू विरोधी बताकर देश छोडऩे की सलाह दे दी थी। इस पर  कड़ी प्रतिक्रिया में भूपेश ने कहा, धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था,तब से वो हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।  वो मेरे बेटे से भी छोटे होंगे। हो सकता है कि उनके पिता भी मेरे से छोटे हैं वो मुझे पाठ पढ़ाएंगे।

उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को भाजपा का एजेंट कहते हुए अपनी भाषा पर लगाम लगाने की सलाह दी है।

इस पर सीएम साय ने आज सुबह हैलीपेड पर मीडिया से कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है। सनातन विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेसियों को ऋषिमुनियों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। सनातन का अपमान बंद करो, धीरेन्द्र शास्त्री को बीजेपी का एजेंट कहना सनातन का अपमान है। जनता इसका निर्णय करेगी। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि वे हनुमान चालीसा पढ़ते होंगे, लेकिन वे खड़े कुंभकरण-रावण के साथ हैं। हनुमान चालीसा का प्रभाव उनके साथ कहां हैं. उनकी वाणी बताती है कि संस्कार किस ओर हैं? डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने कहा कि इस पर चर्चा करना उचित नहीं है। क्योंकि भूपेश बघेल के पास भीड़ नहीं दिखती, महाराज के पास अथाह भीड़ है।


अन्य पोस्ट