रायपुर

ट्रक ड्राइवरों से जबरन वसूली, मना करने पर चाकू मारा, आहता संचालक से मारपीट भी
27-Dec-2025 7:49 PM
ट्रक ड्राइवरों से जबरन वसूली, मना करने पर चाकू मारा, आहता संचालक से मारपीट भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 दिसम्बर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन, टिकरापारा और धरसीवां इलाके में बीती रात रंजिश में मारपीट गाली गलौज और चाकू चले। इस दौरान धरसीवां के तरपोंगी के पास तीन अज्ञात लडक़ों ने दो ट्रक ड्राइवरों से जबरन वसूली की मना करने पर चाकू से हमला कर दिया।

धरसीवां के ग्राम तरपोंगी के पास तीन अज्ञात लडक़ों ने ट्रक ड्राइवर के साथ जबरन वसूली की। जिसे मना करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। ड्राइवर लवकुश ने बताया कि कल वे  ग्राम तरपोंगी के पास चाय की दुकान में रूके थे। इसी दौरान दो लडक़े वहां आ गए। और शराब पीने 200 रूपए की मांग करने लगे। जिसे मना करने पर दोनों लडक़ों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से जांघ पर हमला कर दिया। इसे देख पिछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने वहां आकर विरोध किया तो उसके अन्य साथी ने उसके साथ भी गाली गलौज कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद तीनों लडक़े वहां से फरार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया। शिकायत पर धरसीवां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

सिविल लाइन इलाके के मै पंचशील नगर निवासी मोहन लाल के साथ उसके पड़ोसी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। मोहन लाल ने बताया कि वह राजभवन में सफाई कर्मचारी है। कल काम के बाद  दोपहर 3.10 बजे घर जा रहा था। तभी पंचशील नगर चौक  के पास मे कुबेर बिहार आया और उसकी पत्नी को पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर कुबेर बिहारी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं किसी नुकिली चीज से हमला कर दिया। इस हमले में मोहन लाल को बाया हाथ कोहनी में चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।

उधर टिकरापारा में रात आहता संचालक के साथ मारपीट और धमकी दी गई। योगेश कुमार ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि गोकुल नगर शराब दुकान के पास आहता चलाता है। कल शाम रात उसके आहते में मोहल्ले का बाबा, उसका भाई व बहन आए और तु बसना से आया है, रायपुर में आहता चला रहा है, कह कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। सारी घटना वहां लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गई। बाबा के भाई ने दुकान से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों ने एक राय होकर मारपीट की।


अन्य पोस्ट