रायपुर
नवापारा राजिम, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री,समाजसेवी एवं पृथ्वी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. योगिता सिन्हा ने छत्तीसगढ़वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेहनतकश किसानों का राज्य है। जिसके बदौलत छत्तीसगढ़ पूरे देश में धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है। विगत पच्चीस वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए है। छत्तीसगढ़ राज्य की गिनती देश की अग्रणी राज्यों में होने लगी है। देश का एक मात्र मॉडल एवं स्मार्ट सिटी नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में ही स्थित है। प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर एवं सरगुजा की आदिवासी सांस्कृतिक विरासत बसती है। खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य,उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ नित नए आयाम स्थापित कर रही है। विकसित भारत की परिकल्पना के संकल्प को पूरा करने में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका रहेगी।समाजसेवी योगिता सिन्हा ने छत्तीसगढ़ महतारी को नमन कर प्रदेश की सुख, शांति, खुशहाली एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा है।


