रायपुर

69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
13-Jan-2026 8:18 PM
69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जनवरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किया जा रहा है, जिनमें देश के 27 राज्य एवं 9 शैक्षणिक संस्थान सहित कुल 36 बास्केटबॉल बालक-बालिका 17 वर्ष की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खेले गये मैचों में मेजबान छत्तीसगढ़ के की बालक-बालिकाओं ने 17 वर्ष आयु वर्ग में अपने-अपने बास्केटबाल मैंच जीतकर प्री-क्वार्टर फायनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गई है। वहीं अन्य मैंचों में भी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, सीबीएसई (डीपीएस राजनांदगांव) एवं सीबीएससीडब्लूएसओ भी प्रतिस्पर्धा में आगे चल रही है।

दिग्विजय स्टेडियम के साथ ही 6 बास्केटबॉल इण्डोर एवं आउटडोर कोर्ट में खेली जा रही स्पर्धा के बास्केटबाल बालिका 17 वर्ष के मैच में मध्यपद्रेश ने आईएसओ को 54-34 अंकों से, दिल्ली ने तेलंगाना को 40-07 अंकों से, राजस्थान ने बिहार को 37-2 अंकों से, हरियाणा ने आंध्रपद्रेश को 53-11 अंकों से, हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 54-33 अंकों से, महाराष्ट्र ने पंजाब को 62-33 अंकों से, सीबीएसई (डीपीएस राजनांदगांव) ने देव कॉलेज को 58-12 अंकों से, छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल ने 32-21 अंकों से, राजस्थान ने उत्तराखण्ड को 40-17 अंकों से, तमिलनाडू ने बिहार को 59-8 अंकों से, गुजरात ने पंजाब को 58-37 अंकों से, केन्द्रीय विद्यालय ने मणिपुर को 29-2 अंकों से, केरल ने उडि़सा को 51-4 अंकों से, सीआईएससीई ने विद्याभारती को 43-22 अंकों से, पुडूचेरी ने जम्मू-कश्मीर को 21-8 अंकों से तथा मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 75-57 अंकों से हराया।


अन्य पोस्ट