रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। कार का शीशा तोड़ कर अज्ञात 4-5 उठाईगीरों ने 10 लाख की नगदी पार कर दिया। यह घटना कल शाम देवेन्द्र नगर चौक के पास अपोलो डायनास्टिक सेंटर के पास की। मामले की रिपोर्ट स्वर्ण भूमि निवासी प्रवेश अग्रवाल ने देर रात थाने में दर्ज कराया है।
गंज इलाके से सडक़ किनारे खड़ी कर का शीशा तोडक़र लेपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। कर क्लिनिक के बाहर सडक़ पार्क किया था। सीसीटीवी में चार से पांच लोग कर के पास दिखे थे। इन्हीं में से किसी ने कर का शीशा तोडक़र कर लेपटॉप चोरी कर लिया।
स्वर्णभूमि विधानसभा रोड निवासी प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि फ्लैक्स ट्रेडिंग का व्यवसाय है, स्पार्क प्लाजा तेलीबांधा में साईनेज स्टोर प्रायवेट लिमिटेड के नाम से आफिस है। सोमवार को अपनी कार सीजी 04-पीई-9909 से घर से शाम 4 बजे कोर्टगया था। जहां से वह अपने जीजा प्रखर जिंदल के साथ करीबन 5.30 अपोलो डायग्नोस्टिक क्लिनिक डॉक्टर पारस जैन से मुलाकात करने गये थे। क्लिनिक के सामने रोड किनारे कार खड़ी कर दोनों क्लिनिक के अंदर चले गये। वाह से करीब 6.20 बजे क्लिनिक से बाहर निकले तो देखे कि कार के ड्राईवर साईड का पिछला कांच टूटा हुआ था। गाडी के पीछे सीट में रखा ग्रे कलर का लेपटाप बैग एवं ब्लेक कलर का रिलिंग बैग नहीं थे। तब मैं क्लिनिक में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर चार पांच व्यक्ति गाड़ी के आसपास दिखे। उनमें से एक व्यक्ति जो नीला कलर का शर्ट पहना था, उसने गाड़ी का कांच तोडक़र गाडी में रखा बैग को ले जाते दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। पास ही आफिसर्स कालोनी होने से पूरा इलाका सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। ऐसे में इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।


