रायपुर

निगम अमले को देखते ही भवन मालिक ने 1.14 लाख टैक्स पटाया
31-Oct-2025 7:23 PM
निगम अमले को देखते ही भवन मालिक ने 1.14 लाख टैक्स पटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अक्टूबर। निगम के जोन 4 राजस्व विभाग की टीम को देखते ही टैक्स के बड़े बकायादार भवन स्वामी पारस भंसाली ने तत्काल 114682 रूपये का नगद भुगतान किया। इसके चलते टीम ने भवन को सील नहीं किया। टीम ने राजस्व निरीक्षक ऋषि परोच, सहायक राजस्व निरीक्षक कौशिक राम साहू, मनहरण निषाद, शेख जुनैद,  प्रणय ठाकुर शामिल रहे।


अन्य पोस्ट