रायपुर
घर से बच्चों के स्कूल बैग भी ले गए
अभनपुर, टिकरापारा-सरस्वती नगर में चोरी दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई। बीते कुछ दिनों में अभनपुर, टिकरापारा और सरस्वती नगर इलाकों में तीन अलग-अलग घरों से लाखों रुपए की नकदी, जेवर चोरी होने का मामले सामने आया हैं। पुलिस ने सभी प्रकरणों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभनपुर पुलिस के मुताबिक अंकित अग्रवाल, जो मार्बल सेंटर इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वे पिछले छह माह से महावीर नगर में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा है।
27 अक्टूबर की शाम को वह परिवार के साथ पचपेढ़ी नाका अपने दीदी के घर गया हुआ था। अगले दिन 28 अक्टूबर को मकान मालिक टीकूराम साहू ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है।
अंकित अग्रवाल घर आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने मकान और अलमारी का ताला तोडक़र वहां से 2 लाख नगद, जेवर लगभग 2.95 लाख का सामान चोरी कर ले गए। आसपास पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं हुई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
उधर टिकरापारा इलाके के एक मकान में चोरी हो गई। जितेंद्र, जो रावतपुरा कॉलोनी फेस-1 में रहता है ने बताया कि वह पैथोलॉजी का काम करता है। 25 अक्टूबर को वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम घूमने गए थे। इस बीच घर में कोई नहीं था। दूसरे दिन उनके पड़ोसी शक्ति सोनकर ने फोन पर सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला है।
जितेंद्र जब रात में लौटे, तो पाया कि घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी, अलमारी खुली थी और दो बच्चों के स्कूल बैग, एक सोनाटा कलाई घड़ी और 4000 नगद समेत करीब 7000 का सामान नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।
सरस्वती नगर इलाके में न्यू साईंनाथ कॉलोनी, कोटा के एक सूने मकान में चोरी हो गई। भुवनेश्वर मसकरे ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वे 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच दीपावली मनाने अपने गृहग्राम लांजी (बालाघाट, म.प्र.) गए थे।
वापसी पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और सोने-चांदी के जेवर और 75,000 नगद सहित 85,000 का सामान चोरी हो गया है। इसकी शिकायत उसने सरस्वती नगर थाना में कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


