रायपुर

रेल टिकट पर अब औरंगाबाद नहीं शंभाजीनगर
28-Oct-2025 8:43 PM
रेल टिकट पर अब औरंगाबाद नहीं शंभाजीनगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 अक्टूबर। रेलवे ने औरंगजेब के नाम से जाने, जाने वाले महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्टेशन का नाम बदल दिया है। इस संबंध में भारतीय रेलवे ने आज एक अधिसूचना जारी कर दी।  नांदेड़ रेल मंडल के इस स्टेशन का नाम अब छत्रपति शंभाजीनगर अधिसूचित किया है। अब रेल टिकट पर यही नाम छपेगा। टिकिट बुकिंग भी इसी नाम से करना होगा। भारतीय रेलवे ने पहली बार किसी शहर के नाम का परिवर्तन किया है।


अन्य पोस्ट