रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम की सामान्य सभा, दशहरा उपरांत अक्टूबर के पहले सप्ताह में बुलाई जाएगी। यह बैठक अक्टूबर के पहले सप्ताह में 4 तारीख के बाद होगी।
सभा की पिछली बैठक, 29 अप्रैल को शहीद स्मारक भवन में हुई थी। इसमें विपक्ष की मांग के बावजूद नगर विकास या जन समस्याओं खासकर ग्रीष्म कालीन जल संकट पर चर्चा न करते हुए दलीय राजनीति के तहत वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति प्रस्ताव पारित किया गया था। उसके बाद 4 महीने से बैठक लंबित है। उसके बाद से एम?आईसी की चार से अधिक बैठकें हो चुकी हैं ।उसमें पारित फैसलों पर अब तक सामान्य सभा की मुहर नहीं लगी है । इसके बगैर ही सभा में बड़े बहुमत को देखते हुए कई निर्णय लागू कर दिए गए हैं।
संकेत है कि सभापति सूर्यकांत राठौड़ अक्टूबर के पहले सप्ताह में बैठक करने की तैयारी में हैं। इस बैठक में भी भाजपा के केंद्रीय निर्णय अनुसार जीएसटी रिफार्म पर आभार प्रस्ताव पारित किया जाना है। पार्टी ने देश भर के अपने सभी निकायों से ऐसे प्रस्ताव पारित कराने का कार्यक्रम दिया हुआ है। इस वजह से अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आगामी बैठक के एजेंडे में एम?आईसी के पिछले फैसले रखे जाएंगे या नहीं।


