रायपुर
सभी थाने से छूटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। शुक्रवार शनिवार रात खरोरा तिल्दा रोड पर बीच सडक़ पर रास्ता जाम कर केक काटने और हुड़दंग मचाने वाले वाले दर्जनभर युवकों में से पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। बाकी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
18, 19/09/25 है मध्य रात्रि 12 बजे से 12:30 बजे अपने वेगानार कार एचआर 10 एई 7576 से तिल्दा से बनरसी जा रहा था ।उसी समय खरोरा में मसल मनिया जिम के सामने बीच रोड में वकार आलम, सजल भाठिया एवं उनके अन्य साथी लोगो ने द्वारा बीच सडक़ पर कार खड़ी कर रास्ता रोक दिया था तथा जोरो से अतिशबाजी कर केक काट रहा था। और सजल भाटिया एवं उनके अन्य साथियो द्वारा हैप्पी बर्थडे बोल रहे थे। रास्ता रोकने के कारण रोड जाम हो गया था जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इस लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध 126(2),3(5)बीएनएस दर्ज कर तलाश कर रही थी।आज आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा कर पृथक से धारा-170/126,135(3)बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर तहसील न्यायालय खरोरा पेश किया गया।
नाम पता आरोपी- वकार आलम पिता मोहम्मद वजीर उम्र 23 साल, आदित्य पिता वीरेंद्र सिंह पुढीर उम्र 19 साल, हर्ष पिता धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 27 साल, सजल सिंह भाटिया पिता गुरमीत सिंह उम्र 27 साल, गौरव पिता राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी उम्र 25 साल साकिनान खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर।


