रायपुर

रामगोपाल के पास सभी के राज-नेताम
20-Sep-2025 6:46 PM
रामगोपाल के पास सभी के राज-नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। दो दिन के दिल्ली दौरे से लौटे कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने शराब घोटाले पर अफसरों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। नेताम ने तीन वर्ष से गायब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, और उनके नेताओं के साथ संबंधों पर भी हमला किया। नेताम ने कहा राम गोपाल के पास सभी के राज हैं। कांग्रेसवालों ने ही रामगोपाल को अंडर ग्राउंड करके रखा है। राम गोपाल बाहर आए, तो सभी चीजें कबूल लेंगे। इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा रामगोपाल को भाजपा खोजे। किरणदेव और सभी लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट