रायपुर

करोड़ों का फ्राड लेनदेन, म्यूल एकाउंट 150 से अधिक हुए
18-Sep-2025 8:26 PM
करोड़ों का फ्राड  लेनदेन, म्यूल एकाउंट 150 से अधिक हुए

पुलिस मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स खंगाल रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। राजधानी में म्यूल एकाउंट को लेकर पुलिस की छानबीन तेज हो गई है। इस बीच पुलिस ने प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए। विभिन्न बैंकों में म्यूल एकांउट से संबंधित खातों की जांच पड़ताल की है इनमें एक और एचडीएफसी बैंक रायपुर साखा और इंडसइंड बैंक डुमरतराई शाखा से जुड़े लगभग डेढ़ सौ से अधिक खातों की जानकारी मिली है। पुलिस ने इन बैंक के खातेदारों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। जांच में खुलासा हुआ कि इन बैंकों के 150 खातों में फ्रॉड की रकम जमा कराए गए। कल हमने इनकी संख्या 79 बताई थी।

वहीं सइंड बैंक के 50 से ज्यादा खातों की जांच भी शुरू कर दी गई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रायपुर रेंज की साइबर टीम ने पाया कि बैंक कर्मियों, एजेंटों और तीन सौ से ज्यादा खाताधारकों ने फर्जी अकाउंट खोलने में भूमिका निभाई। इन खातों के जरिए करोड़ों रुपए की रकम ठगों तक पहुंचाई गई।

अब तक आजाद चौक, सिविल लाइन, कोतवाली और तेलीबांधा थाना माना क्षेत्रों में पांच सौ से ज्यादा खाताधारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

जांच अधिकारियों का कहना है कि यह ठगी केवल छोटे फाइनेंस बैंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े बैंकों के जरिए भी रकम ट्रांसफर की जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, ठगों द्वारा जिन खातों का इस्तेमाल किया गया, उनके खिलाफ केंद्रीय पोर्टल पर दर्ज केस की रकम 40 लाख रुपए से ज्यादा है। तकनीकी जांच पूरी होने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।पुलिस अब खाताधारकों से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि उनके खातों का इस्तेमाल किसने किया, खाते खुलवाने में किसकी भूमिका रही और इसके लिए किन-किन एजेंटों व बैंककर्मियों ने सहयोग किया। पुलिस संदिग्धों के मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स दस्तावेज खंगाल रही है।


अन्य पोस्ट