रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आई है। खरोरा के एक ग्रामीण के घर से बकरी चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर बीती रात उसके घर से 17 बकरियों को चोरी कर ले गया।
ग्राम बिठिया निवासी गोविंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15-16 की रात अज्ञात चोरों ने घर का कमरा बाहर से बंद कर बकरी कोठा का ताला तोड़ा और उसमें बंधी 17 बकरियां जिनमें 3 नर, 14 मादा को चारपहिया वाहन में भरकर ले गए। आधी रात बारिश का फायदा उठाकर चोर उसे ले गए। मौके पर वाहन के टायर के निशान मिले हैं। चोरी गई बकरियों की कीमत करीब 85,000 रुपए बताई जा रही है।
एक अन्य मामले में मुजगहन इलाके के ग्राम धनेली के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से 2 मशीन की चोरी हो गई।
दीपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के महिला समूह भवन में संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में चोरी हुई। जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर की दोपहर प्रशिक्षण कार्य बंद कर दीपा घर चली गई थी। अगले दिन सुबह 11 बजे जब वह केंद्र पहुंची, तो पाया कि 4 में से 2 मशीनवहां नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर बाथरूम की खिडक़ी व रोशनदान से अंदर घुस कर वहां रखे मशीन चोरी कर ले गए। चोरी की गई मशीनों की कीमत लगभग 4 हजार रुपए बताई जा रही है।
उधर दुर्गा विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से जेवर व नकदी 3.5 लाख को चोरी कर ले गया।
सूरज कुमार ने इसकी रिपोर्ट मुजगहन थाना में दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार, घर मालिक 14 सितंबर को परिवार सहित दुर्ग गए हुए थे। 17 सितंबर की सुबह लौटने पर देखा गया कि घर का हाल का ताला टूटा हुआ है, आलमारी अस्त-व्यस्त है और लाकर तोडक़र सोना-चांदी के जेवर व नकदी करीब 3.5 लाख रुपए चोरी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि चोर छत के टावर से घर के भीतर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महिला का पर्स स्नेचिंग करने वाले तीन नाबालिग लडक़े गिरफ्तार
रायपुर, 18 सितंबर। एक सप्ताह पहले गुढिय़ारी इलाके में महिला का पर्स स्नेचिंग करने वाले नाबालिग लडक़े निकले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार लिया है। इस घटना की शिकार श्रीमती सविता राय ने थाना गुढिय़ारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार सविता 10 सितंबर को शाम करीबन 06:30 बजे पैदल अपने घर जा रही थी, तभी जनता कालोनी में एक्टिवा सवार तीन लडके पीछे से आये और सविता को धकेलते हुए के हाथ में रखें पर्स को छीन कर भाग निकले। इस घटना में सविता नीचे गिर गयी तथा गिरने से उसके सिर व नाक में चोट लगी। पर्स में नगदी रकम 1,000 रूपये एवं कागजात थे। पुलिस धारा 304(2) का मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला।उस आधार पर पुलिस ने एक्टिवा के नंबर के जरिए 3 नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों घटना स्वीकार किया। उनसे पर्स, नगदी रकम, दस्तावेज एक्टिवा को जप्त किया गया।


