रायपुर

ड्राइवर पर हमला कर 44 हजार लूटे
16-Sep-2025 7:20 PM
ड्राइवर पर हमला कर 44 हजार लूटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 सितंबर। शहर के  आउटर में एक ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभाठा की है। यहां एक पेट्रोल पंप के पास चार युवकों ने ट्रक ड्राइवर नवाब खान से मारपीट कर नगदी रकम लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर को रॉड, डंडों से मारपीट कर 44 हजार रुपए लुटे। मारपीट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त  में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट