रायपुर

30 तक सभी अधिकारी कर्मचारियों को ई-केवाईसी, अपडेट करने अंतिम अवसर
14-Sep-2025 8:20 PM
30 तक सभी अधिकारी कर्मचारियों को ई-केवाईसी, अपडेट करने अंतिम अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। वित्त विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव/विशेष सचिवों को पत्र भेजकर उनके विभागों के मातहत अधिकारी कर्मचारियों के ई- केवायसी की एंट्री पूर्ण करवाने कहा है।

 सचिव  वित्त मुकेश बंसल ने कहा कि संचालनालय कोष एवं लेखा, छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त शासकीय सेवकों को एंप्लाई कार्नर एप अथवा एंप्लॉई कार्नर पोर्टल के माध्यम से कार्मिक संपदा मॉड्यूल पर अपना प्रोफाइल अद्यतन करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसके तहत शासकीय सेवकों द्वारा इस मॉड्यूल के उपयोग हेतु उनका ई केवायसी  किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में संचालक कोष एवं लेखा द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करते हुए समस्त विभागों को इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराने अनुरोध किया गया था, परन्तु आज दिनांक तक उपर्युक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए अबज्ञ सभी विभागों एवं अधीनस्थ संचालनालय / कार्यालय के समस्त शासकीय सेवकों का ई- केवायसी  30 सितम्बर  तक पूर्ण कराने का अंतिम अवसर दिया गया है। बताया गया है कि करीब तीन लाख लोगों में से केवल 60 हजार लोगों ने ही अपने केवायसी अपडेट कराया है।


अन्य पोस्ट