रायपुर

महिला थाना में आग लगाने वाली वर्षा की मौत
14-Sep-2025 6:58 PM
महिला थाना में आग लगाने वाली वर्षा की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। बुधवार को महिला थाना में आग लगाने वाली महिला की मौत हो गई है। पति की प्रताडऩा से तंग वर्षा गोस्वामी ने महिला थाने में काउंसिलिंग के दौरान आग लगा ली थी, और तपिश से तड़पती हुई थाने के भीतर जा घूसी। उसने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आग के हवाले किया था। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस स्टॉफ ने पानी डालकर आग बुझाया, और तत्काल मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया। 70 फीसदी झुलसी हालत में  पहुंची वर्षा को नहीं बचाई जा सका। पति और ससुराल वालों पर महिला आयोग और पुलिस से भी शिकायत की थी। पति पर लगातार मारपीट और प्रताडऩा के आरोप लगाया था। पुरानी बस्ती पुलिस वर्षा के मृत्युपूर्व इलाज के दौरान दिए गए बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

बताया गया कि दोनों ने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। बहन ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही महिला को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था। इस मामले में महिला आयोग और पुलिस से भी कई बार शिकायत की गई थी।


अन्य पोस्ट