रायपुर

रैली, जुलुस के लिए आवेदन कक्ष 306 और 311 में
13-Sep-2025 8:44 PM
 रैली, जुलुस के लिए आवेदन कक्ष 306 और 311 में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितम्बर। नगर  निगम क्षेत्र में सार्वजनिक खेल मैदान आयोजन पंडाल, अस्थायी संरचना हेतु रैली, जुलुस की अनुमति के लिए जोन कमिश्नर को अधिकृत कर दिया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्था

संबंधित जोन कमिश्नर कार्यालय में कार्यालयीन दिवस पर कार्यालयीन समय अवधि के दौरान संपर्क  कर सकते है।

 इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रैली जुलुस की अनुमति हेतु नगर निगम रायपुर के उपायुक्त श्री मोनेश्वर शर्मा को नोडल अधिकारी व उपअभियंता श्रीमती प्रेरणा अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रैली, जुलुस की अनुमति हेतु कोई भी व्यक्ति संस्था कार्यालयीन दिवस में कार्यालयीन अवधि में नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन के कक्ष कमांक 306 अथवा 311 में संपर्क स्थापित कर सकते है। निर्धारित प्रारूप में  7 दिवस पूर्व आवेदन करना  अनिवार्य है। इसके साथ ही निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ 4 विभागो क्रमश: अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व विभाग, थाना प्रभारी पुलिस विभाग, जिला सेनानी होमगार्ड अग्निशमन विभाग, कार्यपालन अभियंता अथवा सहायक अभियंता विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ में संलग्न करना आवश्यक है।


अन्य पोस्ट