रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 मई। विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पहाड़अमोर्नी के सारासोर पर्यटन स्थल में स्थित राम जानकी मंदिर में ताला तोडक़र हनुमान जी की पीतल की मूर्ति को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए।
सुबह जब मंदिर में पूजा के लिए पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट ताला टूटा देख मंदिर समिति के सदस्य को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और मंदिर के अंदर जाकर देखा कि हनुमानजी की मूर्ति गायब है। इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व समिति सदस्य के द्वारा चेन्द्रा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेश जोशी अपने दल बल के साथ मंदिर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सारासोर में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी नागेंद्र शर्मा प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम को पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर अपने कुटिया में चले गए, तभी रात में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के गेट का ताला तोडक़र मंदिर के अंदर प्रवेश किया। जहां से 2 लाख 51 हजार के पीतल की हनुमान जी की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए।
शनिवार की सुबह जब मंदिर में पूजा करने गए पुजारी नागेंद्र शर्मा ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में हनुमानजी का मूर्ति नहीं है, तो इसकी सूचना मंदिर समिति के सदस्य भूपेश्वर राजवाड़े को दी और उन्होंने इसकी सूचना चेन्द्रा पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेश जोशी,चेन्द्रा पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गए।