रायपुर

बुलेट और बर्गमेन बाइक चुराने दो गिरफ्तार
23-May-2025 9:56 PM
बुलेट और बर्गमेन बाइक चुराने दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। आमानाका, गुढियारी एवं तेलीबांधा इलाके से  3 महंगी बाइक चुराने वाले 2 चोर  गिरफ्तार किए गए हैं ।

इनमें 2 बूलेट एवं 1 बर्गमेन बाइक है। हर्षित रत्न कालोनी टाटीबंध आमानाका निवासी करमजीत सिंग चिमा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने 18म को अपनी बूलेट  सी जी 04 एल बी 8848 को दोपहरई के समय अपने घर के सामने खड़ा किया था, थोड़ी देर बाद देखा तो बूलेट  नहीं थी । चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।  मुखबीर की मदद से चिंहित आरोपियों की पहचान शिवम सिंग राजपूत एवं आयुष उर्फ बबली राउत के रूप में  हुई। दोनों को पकड़  पूछताछ में  गुढिय़ारी क्षेत्र से बूलेट,  तेलीबांधा से सुजुकी बर्गमेन चोरी करना बताया।

 दोनों को गिरफ्तार कर उनसे दो बूलेट सी जी 04 एल बी 8848, ब सी जी 04 एम डी 9957 03. सुजुकी बर्गमेन  सी जी 04 पी जे 8979 कुल  कीमत लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त किया।  


अन्य पोस्ट