रायपुर

तबादले,पदोन्नति और पदस्थापना के आदेश भी ई आफिस में अपलोड होंगे
23-May-2025 9:05 PM
तबादले,पदोन्नति और पदस्थापना के आदेश भी ई आफिस में अपलोड होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। राज्य के अधिकारी कर्मचारियों के तबादले,पदोन्नति और नई  पदस्थापना के भी नई जगह 10 दिन के भीतर ज्वाइन करना ही होगा। तबादले रूकवाने के प्रयास में नई जगह न जाना भारी पड़ सकता है।  क्योंकि अब नई पोस्टिंग की ज्वाइनिंग को ई आफिस पोर्टल में अपलोड करना होगा।सचिव जीएडी अविनाश चंपावत ने सभी विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्ष ,कमिश्नर कलेक्टर को इस संबंध में पत्र भेजा है ।

ई आफिस में अपलोड करने की प्रक्रिया ऐसी होगी- विभाग परिवर्तन होने पर ई-ऑफिस के इन बाक्स या फाइल रिपोजेटरी में क्लोज्ड फाइल के रूप में मौजूद सभी लेटर रिसीप्ट और फाइल को विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी को भेज दिया जाएं । ई-ऑफिस के रिसीप्ट लेटर में इंट्रा ई-ऑफिस के रूप प्राप्त सभी पत्रों को डिलीट अथवा डाइराइज करके विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी को भेज दिया जाए। विभाग से संबंधित ई-ऑफिस में उपलब्ध समस्त दस्तावेज को हस्तांतरण करने के पश्चात् पदोन्नति / पदस्थापना / भारमुक्ति आदेश का रिसीप्ट बनाकर ई-ऑफिस के माध्यम से संचालनालय / मैदानी कार्यालय में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारी अपने विभाग के नियुक्त नोडल ऑफिसर (लोकल एडमिन) एवं मंत्रालयीन अधिकारी/कर्मचारी सामान्य प्रशासन विभाग को ई-ऑफिस में अद्यतन करने हेतु सूचित करें।


अन्य पोस्ट