रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। रेंज साइबर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत म्यूल बैंक खाता के तीन संचालकों को 3 गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस
सिविल लाइन रायपुर में दर्ज मामले की जांच कर रही थी। । यह ठगी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट में 36 लाख रुपए के लेवदेन हुआ था। इसमें म्यूल बैंक खाता से संबंधित खाता धारक, संवर्धक, संचालक, सिम विक्रय केंद्र के प्रतिनिधि और बैंक अधिकारी कुल 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से म्यूल बैंक खाता को किराया में लेकर साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था। आरोपियों ने लिमिट से अधिक रकम प्राप्त की थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी- विनोद भमबानी 35 वर्ष पता मकान नंबर 01, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अरविंद गुप्ता 56 सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा रायपुर। विनय साधवानी 30 एमआईजी 426 दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर।
मंदिर हसौद में देशी पिस्टल लेकर घूम रहा धरसींवा का युवक गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई। मंदिर हसौद के ग्राम गोडी पुराना बाजार चौक के पास देशी पिस्टल लेकर घुम रहे युवक शुभम वर्मा उर्फ राकेश 26 भेरवा कुर्मी पारा धरसीवा को गिरफ्तार किया । मुखबीर की सूचना पर कल शाम मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को देखकर वह भाग रहा था जिसे दौडाकर पकडा । उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कमर से देशी पिस्टल मिला। इसके सबंध में पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा है। न कोई लाइसेंस था। पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।