रायपुर

बीएड, डीएलएड प्रवेश, भारी अव्यवस्था के बीच हुई परीक्षा
22-May-2025 10:45 PM
बीएड, डीएलएड प्रवेश, भारी अव्यवस्था के बीच हुई परीक्षा

परीक्षा से वंचित किए गए  पहली पाली में  6 हजार से अधिक शामिल नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। गुरुवार को व्यापमं ने बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षाएं व्यापमं की अनदेखी की वजह से अव्यवस्था के बीच हुई। प्रथम पाली में बीएड की पूर्वान्ह 10 बजे से 12:15 बजे, द्वितीय पाली में डीएलएड अपरान्ह 02 बजे से 04:15 बजे तक हुई।   राजधानी के सुरजन स्कूल परीक्षा केंद्र में  अभ्यर्थियों ने  को एंट्री नहीं देने की शिकायत की है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि समय से पहले स्कूल का गेट बंद कर दिया गया था।  जिसके कारण वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उनक साल खराब हो गया।

वहीं कई केंद्र हों मैं बैठक व्यवस्था सही नहीं होने, फर्नीचर, कमरों में लाइट न होने,पेयजल की व्यवस्था न होने की शिकायतें रही। दो दिन पहले कलेक्टर को निर्देशों के बाद भी व्यापमं प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर सका। इस पर  व्यापमं के अधिकारी परीक्षा नियंत्रक हिमांशु अग्रवाल ने संपर्क करने पर कोई जानकारी नहीं दी।इस बीच राजधानी के 46 सेंटरों में पहली पाली की परीक्षा में 6 हजार से अधिक अभ्यार्थी शामिल नहीं हुए।पहली पाली के लिए 16739 पंजीकृत में से 10441 ही शामिल हुए। सुरजन स्कूल में प्रवेश न देने की शिकायत पर नोडल अधिकारी अपर विनोद ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी या तो निर्धारित समय के बाद पहुंचे होंगे या ओरिजनल आईडी साथ में न लाया हो। इस वजह से प्रवेश नहीं दिया गया होगा।


अन्य पोस्ट